Thu. Dec 26th, 2024

गांव हमींदपुर के पास सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। वहीं परिजनों की शिकायत अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सतपाल के भाई सत्यवीर ने बताया कि उसे शुक्रवार को सूचना मिली कि उसके भाई सतपाल का गांव के बस स्टैंड पर एक्सीडेंट हो गया। सूचना के बाद वह बस स्टैंड पहुंचा तो घटनास्थल पर ग्रामीण जमा थे। उसे बताया गया कि उसका भाई पचेरी की ओर से आ रही एक गाड़ी की चपेट में आ गया। हादसे के बाद आरोपी चालक गाड़ी को नारनौल की ओर भगा ले गया। इसके बाद वे घायल सतपाल नारनौल के नागरिक अस्पताल लेकर गए लेकिन हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। इसके बाद वे उसे बहरोड़ के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां भी उसकी गंभीर चोट की वजह से उसे रेफर कर दिया। इसके बाद उसे उपचार के लिए जयपुर स्थित निजी अस्पताल लेकर गए जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

Spread the love

Leave a Reply