Tue. Jul 1st, 2025

गार्मिन ने पहला एफडीए सर्टिफाइड स्मार्ट ब्लड प्रेशर लांच किया है। इस डिवाइस की मदद से यूजर्स इस माँनिटर को गार्मिन की स्मार्टवाँच और अन्य वियरेबल प्रोडक्ट्स से भी कनेक्ट कर सकते है। यूजर्स हर 7 दिन 4 हफ्ते और साल भर का ब्लड प्रेशर जांचने के लिए रिमाइंडर भी लगा सकते है। हफ्तेभर आपका बीपी कैसे रहा यह टेंªड भी इस डिवाइस से आप जान सकते है। ब्लड प्रेशर की रिपोर्ट पीडीएफ फाँर्म में एवेलेबल भी हो जाएगी । स्मार्ट माँनिटर से 16 अलग अलग यूजर्स अपना व्याक्तिगत ब्लड प्रेशर नाप सकते है। सबकी रिपोर्ट उनके अटैच डिवाइस पर आ जाएगी। इस माँनिटर करीब 12 हजार का है।

Spread the love

Leave a Reply