भिलाई में नए साल का पहला महीना मे दुर्ग भिलाई में रहने वालो के लिए बेहद खास होगा भिलाई दुर्ग के सबसे बड़ा व्यापाार मेला 6 से 15 जनवरी तक सिविक सेंटर में भिलाई क्लब में ग्राउंड में लगने जा रहा है। अग्रणी एडव्हरटाइजिंग एजेंसी दीपक एडव्हरटाइजर्स इस व्यापार मेले के आयोजक है। व्यापार मेला के 34 हजार वर्गफुट में बच्चों और बड़ो के लिए एम्यूजमेंट पार्क बनाया जा रहा है।
90 हजार वर्गफुट के व्यापार मेला में 170 स्टाँल होगा जिसमें देश व प्रदेश के व्यापारी अपने उत्पाद के साथ शामिल होगा यहां आप कार से लेकर घर एंव गृह सज्जाके लिए इंटिरियर डोकोरेश नतक सब कुछ खरीद पाएंगे अगर आप भी स्वाद के शौकीन है। तो व्यापार मेला में आपको 8 राज्यों का जायजा चखने मिलेगा व्यापार मेला मनोरंजन से भरा होगा प्रतिदिन मुबई के कलाकारो की परफॅामेंस देख आपके कदम ठहर जाएंगे लिव इन स्टाइल के इन व्यापार मेले के आयोजन दीपक एंड़व्हरटाइजर्स के संचालक दीपक जैन और रौनक ने बताया कि मेला 10 दिन रोजाना दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक एंव रविवार को सुबह 11 से रात 10 बजे तक चलेगा व्यापार मेले में स्थान पाने के लिए व्यापारियो में जबरदस्त उत्साह है।