Mon. Dec 23rd, 2024

कैंप-1 भिलाई.शारदा पारा व वृदां नगर में मंगलवार के रात से डायरिया के शिकायत प्रकाश में आने लगी। बुधवार को दोपहर तक विभिन्न अस्पतालों में 30 से अधिक मरीज पहुंच चुके थे। वहीं रात होते-होते यह संख्या बढ़कर 50 से अधिक हो चुकी है। उल्टी और दस्त होने के बाद मरीजों की हालत इतनी खराब हो चुका था कि उनको एंबुलेंस से अस्पतालों में लाकर दाखिल किया गया। अस्पतालों में मरीजों की स्थिति को देखने के लिए विधायक वैशाली नगर विद्यारतन भसीन, कलेक्टर, दुर्ग पुष्पेंद्र मीणा, चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर, दुर्ग, डॉक्टर जेपी मेश्राम, सीएस वाईके शर्मा सिविल अस्पताल, सुपेला पहुंचे।

Spread the love

Leave a Reply