पहली बार 6 महिला अधिकारियों नें डिफेंस सर्विसेज स्टाफ काँलेज डीएसएससी के परीक्षा पास की है। और भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि एक महिला अधिकारी ने बताया की एक महिला अधिकारी ने अपने पति के साथ परीक्षा पास किया है। जोकि एक सेना अधिकारी सैन्य खुफिया कोर के है। भारतीय सेना के इतिहास में पहली बार महिला अधिकारीयो को डीएसएससी में प्रवेश मिला है।
अधिकारीयो ने कहा कि पहली बार 6 महिला अधिकारीयो न प्रतिष्ठित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ काँलेज और डिफेंस सर्विसेज टेक्निकल स्टाफ कोर्स परीक्षा पास की है। यहा परीक्षा हर साल सितंबर में आयोजित की जाती है। उन्होने बताया कि इनमे से 4 अधिकारी तीनों सेवाओ के अपने पुरुष समकक्षों के साथ तमिलनाडु के वेलिंगटन के स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ काँलेज में एक साल का कोर्स करेंगे।