Wed. Feb 5th, 2025

आप पूरे मैदान पर शॉट खेल रहे हैं जिस वजह से आपको मिस्टर 360, पहले इस नाम से एबी डी विलियर्स को जाना जाता था। मुझे नहीं लगता कि यह सिर्फ 360 है, आप अलग एंगल भी ढूंढते हैं। धीमी गेंद को आप विकेटकीपर के सिर के ऊपर से मारते हैं, कई बार लेग साइड की गेंद थर्ड मैन के ऊपर से जाती है। आप इन शॉट को मैनेज कैसे करते हैं? क्या आप इनकी प्रैक्टिस करते हैं? और ये काम कैसे करता है?’

सूर्यकुमार यादव ने जवाब देते हुए कहा ‘अगर यहां बाउंड्री देखें तो 80-84 मीटर की है, यहां स्क्वॉयर बाउंड्री भी 75-80 मीटर बड़ी है। मुझे लगता है कि बस पीछे की बाउंड्री छोटी है जो 60-65 मीटर की है। तो मैं उसी दिशा में मारने को देखता हूं और मैं इसमें सफल रहा हूं।’अश्विन ने आगे पूछा “मुझे नहीं लगता कि आप इन शॉट्स को नेट्स में खेलते हैं या आपने अचानक इन शॉट्स को खेलना शुरू किया। क्या आपके बचपन में कुछ ऐसा हुआ था जिसे आप याद करके ये बता सकें कि आपने इन शॉट को कैसे सीखा।’

Spread the love

Leave a Reply