पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अब अपनी अगली फिल्म के लिए कमर कस चुकी हैं। इस फिल्म में वह जॉन अब्राहम के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म का नाम है ‘तेहरान’। मानुषी ने जॉन के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से एक्टिंग करियर शुरू करने वाली पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अब अपनी अगली फिल्म के लिए कमर कस चुकी हैं। इस फिल्म में वह जॉन अब्राहम के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म का नाम है ‘तेहरान’। मानुषी ने जॉन के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म के सेट से मानुषी की तस्वीरें साझा की हैं। वह जॉन अब्राहम के साथ शूटिंग लोकेशन पर नजर आई हैं।
शुरू की शूटिंग
बता दें कि अरुण गोपालन निर्देशित फिल्म ‘तेहरान’ से जॉन अब्राहम का फर्स्ट लुक पहले ही सामने आ चुका है। अब मानुषी का लुक भी सामने आ गया है, जो काफी शानदार है। मेकर्स ने कुछ तस्वीरों के साथ मानुषी को कास्ट करने की जानकारी दी है। तस्वीरों में मानुषी जॉन अब्राहम के साथ शूटिंग लोकेशन पर नजर आ रही हैं। बता दें कि इस फिल्म को दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की कहानी आशीष प्रकाश वर्मा ने लिखी है।
दमदार है लुक
मेकर्स ने जो तस्वीरें साझा की हैं, उनमें मानुषी का लुक काफी दमदार है। वह जॉन के साथ खड़ी नजर आ रही हैं और दोनों के हाथ में पिस्टल नजर आ रही है। मानुषी का हेयरस्टाइल भी काफी अलग है। मानुषी शॉर्ट हेयर में नजर आ रही हैं। बता दें कि मेकर्स ने जब से फिल्म ‘तेहरान’ का एलान किया है, यह फिल्म तभी से चर्चा में है। अब इस फिल्म से जुड़ी यह दिलचस्प जानकारी यकीनन फैंस का उत्साह बढ़ा देगी। फैंस इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।