शाह रुख खान की फिल्म पठान का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच किंग खान ने एक फोटो पोस्ट की है जिसे देख फैंस की धड़कनें बढ़ गई हैं. डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. 4 सालों बाद किंग खान भी सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. पठान फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में दिखाई देंगे. फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है. कुछ महीने पहले उन्होंने अपनी इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी शेयर किया था और आज एक बार फिर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपकमिंग फिल्म का एक लुक शेयर किया है. फैंस उनके इस लुक को देख दीवाने हो गए हैं और जमकर किंग खान की तारीफ कर रहे हैं.
शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर पठान फिल्म से अपने नए लुक को शेयर किया. इस फोटो के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, “मी टू माई शर्ट टुडे: ‘तुम होती तो कैसा होता…तुम इस बात पर हैरान होती, तुम इस बात पर कितनी हंसती…तुम होती तो ऐसा होता. मुझे भी पठान का इंतजार है इस फोटो में शाहरुख लंबे बालों के साथ एक सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं. उन्होंने केवल जींस पहनी हुई है और वो फोटो में कातिलाना लग रहे हैं. जैसे ही शाहरुख की ये फोटो सामने आई सोशल मीडिया पर इसके चर्चे शुरू हो गए. फैंस ने कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी है.
पठान 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग मुंबई, स्पेन के साथ-साथ दुबई में भी कई जगहों पर की गई है. ओम शांति ओम, हैप्पी न्यू ईयर और चेन्नई एक्सप्रेस के बाद अभिनेता और दीपिका चौथी बार साथ काम करेंगे.