रेलवे पहले एक जुलाई से ट्रेनों के समय में बदलाव करता था, पर कुछ सालों से इसमें परिवर्तन किया गया है। अब हर साल अक्टूबर में ट्रेनों के परिचालन को लेकर नया टाइम टेबल जारी होता है।
छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के समय में रेलवे ने एक अक्टूबर से बदलाव किया गया है। इसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 74 ट्रेनें शामिल हैं। अप और डाउन ट्रेनें अलग-अलग कुछ स्टेशनों पर अब बदले समय पर पहुंचेंगी और छूटेंगी। खास बात यह है कि ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की भी बात कही गई है। रेलवे का दावा है कि इस बदलाव से ट्रेनों के परिचालन समय में बचत होगी और इसका लाभ यात्रियों का मिलेगा