Sun. Dec 22nd, 2024

बेतिया: नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार पटना के पत्रांक 4332 दिनांक 16 सितंबर 2022 के अनुसार स्वच्छता सर्वेक्षण -2023 के अन्तर्गत नगर निगम बेतिया के स्वच्छता संबंधी प्रचार-प्रसार एवं जन जागरुकता के लिए 02 (दो) ब्राण्ड एम्बेस्डर का चयन किये जाने का निदेश दिया गया। जिसके आलोक में शम्भु कुमार, नगर आयुक्त नगर निगम बेतिया ने के द्वारा 02 (दो) अदद ब्राण्ड एम्बेस्डर के चयन करने का निर्णय लिया है। शम्भु कुमार, नगर आयुक्त नगर निगम बेतिया ने बताया कि ब्राण्ड एम्बेस्डर के पद के लिए इच्छुक स्थानीय कलाकार, चिकित्सक, शिक्षक, धर्मगुरु, खिलाड़ी/समाज के प्रभावी व्यक्ति तथा किन्नर आवेदन दे सकते है। चयनित ब्राण्ड एम्बेस्डर अक्टुबर- 2022 से दिसम्बर 2022 के दौरान नगर निगम बेतिया के निम्न गतिविधियों में सहभागी रहेंगे। जिसमें नगर निकाय पदाधिकारियों के साथ मासिक कार्य योजना बनाने के लिए बैठक में शामिल होना। वार्ड स्तरीय मासिक बैठक में शामिल होकर नागरिकों को स्वच्छता व्यवहारों में परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करना।नागरिकों के समक्ष श्रोत पर पृथ्क्कीकरण, होम कम्पोस्टिंग, गूगल टॉयलेट लोकेटर का उपयोग स्वच्छता महुआ एप का प्रयोग सामुदायिक / सार्वजनिक शौचालयों के उपयोग का फीडबैक एवं 3आर सिद्धांत आदि के लिए प्रचार – प्रसार करेंगे। ब्राण्ड एम्बेस्डर के चयन के लिए जनसंख्या का मूल्यांकन 2011 की जनगणना से किया जाएगा।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply