रेवाड़ी। लगातार तीसरे दिन बारिश से जलभराव से जूझ रहे शहरवासियों की प्रशासन ने सुध ली। नवनियुक्त जिला नगर आयुक्त (डीएमसी) डॉ. सुभिता ढाका नगर परिषद की चेयरपर्सन पूनम यादव और अन्य अधिकारियों को साथ लेकर शहर में बारिश की वजह से जलभराव की स्थिति का जायजा लेने निकलीं। इस दौरे में नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता अजय सिक्का, मुख्य सफाई निरीक्षक संदीप कुमार आदि साथ रहे। डीएमसी ने नप अधिकारियों को जलभराव वाले क्षेत्रों को चिह्नित कर बारिश के पानी की निकासी के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने पदभार संभालने के बाद कहा कि वे सबसे पहले जिले के सभी नगरों की समस्याओं की जानकारी जुटाएंगी तथा उसके बाद जरूरत अनुसार अपनी ओर से जरूरी कदम उठाएंगे। संबंधित विभागों के अधिकारियों का सहयोग लेकर आपसी तालमेल के साथ इस मामले को हल किया जाएगा ताकि आमजन को परेशानी न हो। शहर की सफाई व्यवस्था पर विशेष कार्य योजना तैयार करने और शहर को गंदगी मुक्त बनाए जाने की बात भी उन्होंने कही है। उन्होंने नप के पालिका अभियंता को निर्देश दिए कि जहां-जहां पानी की निकासी में रुकावट है, वहां तुरंत अवरुद्ध नाले खुलवाएं और ड्रेन साफ कराकर पानी की निकासी सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याएं हल करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बारिश होने पर यह समस्या सिर उठाती है, जिसका समय रहते समाधान किया जाना जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने नगर पालिका धारूहेड़ा और बावल से संबंधित निकाय अधिकारियों को भी अपने क्षेत्रों में बारिश के पानी निकासी सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।