Sat. Dec 21st, 2024

प्रायमरी स्कूल से लगातार तीन शिक्षकों का ट्रांसफर करने से बच्चों की पढ़ाई को लेकर परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर और डीईओ को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों के ट्रांसफर पर रोक लगाने गुहार लगाई है। ट्रांसफर किए शिक्षकों को पदस्थ नही करने पर आंदोलन की चेतावनी भी ग्रामीणों ने दी है। 143 बच्चों पर पहले पांच शिक्षक पढ़ा रहे थे लेकिन अचानक पहले दो और अब एक शिक्षक का ट्रांसफर करने से स्कूल की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बचे हुए शिक्षक स्कूल में केयर टेकर बनकर रह गए है। शिक्षकों का ट्रांसफर करने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। यहां बता दें कि ग्राम हरडुवा में संचालित प्रायमरी स्कूल में बच्चों की दर्ज संख्या 143 है। पहले यहां प्रधान पाठक समेत चार शिक्षकों की नियुक्ति थी। लेकिन पहले दो शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया है और अब एक शिक्षक का ट्रांसफर करने से स्कूल में प्रधान पाठक समेत एक शिक्षक ही रह गए। जिससे स्कूल में पढ़ाई पूरी तरह से ठप हो गई है,वहीं अब बच्चें स्कूल में खेलकूद और मध्यांह भोजन कर घर लौट जाते है। ग्रामीणों की ने बताया कि प्रधान पाठक कार्यालय के काम में व्यस्त रहते है और एक शिक्षक 143 बच्चो की सुरक्षा को लेकर देख-रेख में सक्रिय रहते है। पहली से लेकर पांचवी तक संचालित कक्षा में इस हालत में पढ़ाई संभव नही है। यही वजह है कि ग्रामीण कलेक्टर और डीईओ से मिलकर पहले जिन दो शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया था,उनकी जगह भरने की मांग की है।

Spread the love

Leave a Reply