Fri. Dec 27th, 2024

पीएम आवास का लाभ नही मिलने से गांव में देवार समाज के लोग शासकीय स्कूल में कब्जा कर मजबूरी में रह रहे है। ग्रामीणो को पीएम आवास का लाभ दिलाने के लिए नपं अध्यक्ष के द्वारा आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हो मांग करेंगी। गांव में देवार समाज के 22 परिवार के ग्रामीणों के पास घर नही होने के कारण शासकीय स्कूल में कब्जा कर मजबूरी में रह रहे है। जबकि पीएम आवास का लाभ दिलाने के लिए बीते दो साल से प्रयास करने की बात नपं अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू के द्वारा किया जा रहा है। अध्यक्ष ने बताया कि अब वे मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में ग्रामीणों को पीएम आवास का लाभ दिलाने की मांग करेंगी। उन्होंने बताया कि कलेक्टर का प्रतिवेदन मंत्रालय में विचाराधीन है, जिस पर सीएम से आगे की कार्रवाई के लिए मांग करने के साथ ही जब तक पीएम आवास का लाभ नही मिलने के स्थिति में उनके लिए रैन बसेरा निर्माण के लिए भी कहा जाएगा लोकेश्वरी साहू ने बताया कि कलेक्टर को इसकी जानकारी दी गई है। चट्टान भूमि का मद परिवर्तन करने से 35 वर्ष से चट्टान भूमि पर काबिज देवार समाज समेत अन्य समाज के ग्रामीणों को पीएम आवास का लाभ मिल सकेगा।

Spread the love

Leave a Reply