शासकीयं उमा शाला नंदिनी अहिवार मे कक्षा 9वी के छात्रो को योजना के तहत निशुल्क साइकिल दी गई मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष नटवर द टिवनसिटी समेत जिलेभर के स्कूलो में अभी शासन की सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को निशुल्क साइकिल का वितरण किया जा रहा है। इससे छात्राओं को स्कूल आने जाने मे सुविधा मिल रही है। भिलाई कैंप 1 के शासकीयं उमा शाला मे छात्राओं को प्राचार्य ज्योति तिवारी पाषर्द सत्यादेवी, जायसवाल प्रभुनाथ मिश्रा, अमित मिश्रा की मौजूदगी मे साइकिल बाटी गई शासकीय कन्या उमा शाला उतई मे कक्षा 9वी की 49 छात्राओ को निशंल्क साइकिल दी गई। और अंड़ा क्षेत्र के कोड़िया के उमा शाला मे 11 छात्राओं को साइकिल प्रदान की गई पाटन क्षेत्र के औंधी मे 21 छात्राओ को साइकिल दी गई। दिनेश टंडन सरपंच पुष्पलता ठाकुर, प्राचार्य, रीवास्मव मौजूद थे।