हरियाणा के फतेहाबाद शहर के मॉडल टाउन में डॉ. अजय नारंग और डॉ. ईला नारंग के घर से चोरों ने दिनदहाड़े 12 लाख रुपये की नकदी चुरा ली। घटना के दौरान डॉ. दंपती अस्पताल में थे और पौने दो बजे जब दोपहर का खाना खाने के लिए आए तो चोरी का पता चला। चोर दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में घुसे और फिर अलमारी में रखी 12 लाख रुपये नकदी का पैकेट चुरा लिया। मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें दो से तीन महिलाएं घर के आसपास घूमती हैं और फिर दो महिलाएं अंदर जाती हैं। संदिग्ध दो महिलाओं पर चोरी की घटना को अंजाम देने का शक है।घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस, सीआईए टीम और सीन ऑफ क्राइम टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। मामले में पुलिस ने हिसार-सिरसा रोड पर झाडू़ बनाने का काम करने वाले गुजरात के दंपती से पूछताछ की और इसके बाद सीआईए ने एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।