Thu. Dec 26th, 2024

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित ऐतिहासिक हजारी पशु मेला ग्राउंड इन दिनों बेतिया नगर निगम का कचरा डंपिंग ग्राउंड बन गया है। उल्लेखनीय है कि बेतिया पुलिस लाइन के पूरब में स्थित ऐतिहासिक हजारी ग्राउंड कभी मवेशियों के खरीद बिक्री का बहुत बड़ा केंद्र रहा। जिसमें दूरदराज के किसान व्यापारी पशु खरीदने अथवा बेचने रहे। सोनपुर के हरिहर क्षेत्र मेला के बाद बेतिया पशु मेला की प्रसिद्धि रही, जिसमें बैल, गाय, भैंस घोड़ा की ख़रीद विक्री होती रही। बेतिया पशु मेला महीनों चलने वाला रहा, बेतिया पशु मेला से सरकार को लाखों रुपए राजस्व (रेवेन्यू) होता रहा। इधर कई वर्ष से पशु मेला बंद पड़ा रहा, जिससे हजारी पशु मेला ग्राउंड वीरान पड़ा हुआ है। बेतिया बड़ा रमना सदृश सैकड़ों एकड़ में फैले उपर्युक्त भूमि पर भू माफियों की गिद्ध दृष्टि रही, अतिक्रमणकारियों ने कई जगह कब्ज़ा जमा लिया है। बेतिया नगर निगम ने हजारी पशु मेला ग्राउंड का अतिक्रमण कर उसे कचरा डंपिंग ग्राउंड बना दिया है। वर्षो से नगर निगम (पूर्व नगर परिषद) हजारी पशु मेला ग्राउंड का अतिक्रमण कर कूड़ा व कचरा गिराने का काम कर रही है।

बेतिया शहर के विभिन्न वार्ड का कूड़ा कचरा खुले में फेंका जाता है। जिससे बेतियावासियों और आने जाने वाले अन्य लोगों को नाक बंद कर आने जाने की विवशता है। नगर निगम का कचरा अव्यवस्थित है, जिससे उस क्षेत्र के अगल बगल के सब्जी विक्रेता, मछली विक्रेता के अतिरिक्त इर्द-गिर्द में बस स्टैंड, पुलिस लाइन, आईटीआई कॉलोनी, राम लखन सिंह कॉलेज, बेतिया ब्लॉक, गंडक कार्यालय, अन्य सभी संस्थान और आमजन दुष्प्रभाव से त्रस्त है। बेतिया के प्रबुद्धजनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कई बार कूड़े-कचरे को यहां से हटाने के लिए आवाज उठाया है। बेतिया वासियों ने धरना प्रदर्शन भी किया अथवा विभिन्न अखबारों के माध्यम से जिला प्रशासन की तंद्रा भंग करने का प्रयास किया। अलबत्ता किसी ने इस विषय को गंभीरतापूर्वक नही लिया। वर्तमान परिस्थिति में हालात अति दयनीय हो गई है। कचरा का अंबार धीरे धीरे अब सड़क पर फैलने लगा है। इस संदर्भ में नगर आयुक्त के हवाले से बताया गया है कि हजारी ग्रैंड में डंप किया जा रहा कचरा स्थाई नहीं है। हजारी मेला ग्राउंड डंपिंग जोन नहीं है। नगर निगम के सभी स्टाफ को उन्होंने हिदायत दिया है कि कचरे को भीतर की तरफ तब तक गिराया जाए, जब तक पिपरा में बन रहा निगम स्थाई डंपिंग जोन तैयार नही हो जाए।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply