अपनी पत्नी को देखने सदर अस्पताल आये एक पति की ससुरालवालों ने जमकर धुनाई कर दी. ससुरालवालों का आरोप है कि पति के अत्याचार के कारण ही पत्नी आज अस्पताल में भर्ती है. ससुर और दामाद के बीच जमकर हुई मारपीट से सदर अस्पताल में कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा.ससुर के साथ साथ ससुराल के अन्य लोगों ने दामाद पर जमकर लात-घूसे बरसाये. दामाद ने भी अपने स्तर पर ससुर और ससुराल पक्ष के लोगों का जमकर मुकाबला किया और कई घूंसे मारे. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ अस्पताल परिसर में मौजूद रही.