महापौर एजाज ढ़ेबर ने शनिवार को अपने घर मे सुबह 10 से 11 बजे तक जनचौपाल लगाकर लोगो की शिकायते सुनी। इस दौरान 80 लोग पहुंचे। इनमें से 25 ने विभिन्न कामों के लिए आवेदनों दिए। महापौर ने तत्काल अफसरो को इन आवेदनो पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। उन्होंने यह भी कहा कि अब वे रोज सुबह 10 से 11 बजे तक लोगों से मिलेगा और उनकी समस्याएं सुनेंगे। दो साल बाद शनिवार से महापौर की जनचौपाल शुरु हुई। करोना की वजह से दो साल तक यह कार्यक्रम स्थगित रहा। अब स्थिति नियंत्रित होने बाद शनिवार को महापौर ने पुराने नलघर के पास अपने सरकारी बंगले मे चौपाल लागई। इस दौरान ज्यादातर लोग राशन कार्ड से संबंधित आवेदन लेकर आए। महापौर ने कहा शहर के 70 वार्डो से कोई भी उनके पास अपनी समस्या और शिकांयत लेकर आ सकता है।