एक दिवसीय धरना दिया, ग्राहकों से अनुरोध अभिकर्ताओं का करें सहयोग
बेतिया: लाइफ इंश्योरेंस इजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की संयुक्त कार्रवाई समिति मुजफ्फरपुर मंडल अंतर्गत सभी शाखा, सैटलाइट शाखा से संबद्ध नरकटियागंज इकाई ने एलआईसी के निजीकरण के विरोध में काली पट्टी बांध कर बीमा व्यवसाय का विरोध किया। लियाफी के नरकटियागंज अध्यक्ष चंद्रिका पंडित ने बताया कि केंद्रीय कार्यालय के निर्देशानुसार 1 सितंबर 2022 से आंदोलन समाप्त होने तक सभी प्रेरक आधिकारिक बैठकों का बहिष्कार करेंगे। अभिकर्ता निगम के विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल ना हो, क्लब के सम्मेलनों का बहिष्कार करें, काला बैच लगाकर बीमा सप्ताह समारोह का बहिष्कार करें, चेयर पर्सन को अलग-अलग ईमेल, टेलीग्राम भेजें, शाखा कार्यालय में 1 सितंबर से 7 सितंबर तक 1 घंटे की गेट मीटिंग अवश्य करें। सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक शाखा संभाग कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर बीमा सप्ताह के दौरान नामित एजेंट दिवस में शामिल ना हो। सभी एलआईसी पॉलिसी धारकों से अपेक्षा है कि वह अपने एजेंटों के साथ किये, अन्याय के विरोध में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करें। एजेंट का विश्राम सप्ताह 18 से 21 अक्टूबर तक है 31 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे से 3:00 बजे तक संभागीय कार्यालयों में धरना कार्यक्रम आयोजित करें। इसके अतिरिक्त 14सूत्री मांगो के समर्थन में सहयोग कर, अभिकर्ताहित संरक्षित करें। लियाफी के कार्यक्रम में चंद्रिका पंडित, दिनेश प्रसाद, पप्पू प्रसाद, राशीद अली हैदर, विजय प्रसाद, कुणाल अग्रवाल, सुनील कुमार, अवधेश कुमार शर्मा एवं जीतेंद्र चौबे शामिल हुए।