Sun. Dec 22nd, 2024

भारत में पेट्रोल-डीजल के प्राइस अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल कीमतों से  हिसाब से ही तय होता है. इसके आधार पर ही देश की बड़ी तेल कंपनियां हर दिन रेट को जारी करती है. देश की बड़ी तेल कंपनियों जैसे हिंदुस्तान पेट्रोलियम , भारत पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल ने गुरुवार के दिन यानी 1 सितंबर 2022 के पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. कच्चे तेल के दाम 90 डॉलर प्रति बैरल के नीचे जा फिसला है. वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट क्रूड ऑयल की कीमत 89.52 डॉलर प्रति बैरल तक जा लुढ़का है. वहीं अगर बात करें  ब्रेंट क्रूड पर कच्चा तेल के दाम 96 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आज लोगों को पेट्रोल-डीजल के दामों में कुछ राहत मिलेगी.

Spread the love

Leave a Reply