Sun. Dec 22nd, 2024

मुख्तार अंसारी गिरोह पर और शिकंजा कसने के लिये पुलिस ने उन छह गैंगस्टरों की सम्पत्ति खंगालना शुरू कर दिया है, जो कार्रवाई में बच गये थे. इनमें से दो गैंगस्टर मुख्तार के करीबी सुरेन्द्र कालिया से जुड़े हुये हैं. चार गैंगस्टर लखनऊ, वाराणसी, बांदा जेल में बंद है. पुलिस ने एक साथ 42 स्थानों पर मुख्तार गिरोह के सदस्यों की तलाश में छापे मारे थे, तब ये लोग कार्रवाई के दायरे में आने से बच गये थे.

जिला जेल में बंद शातिर अपराधी आदित्य राणा मंगलवार रात शाहजहांपुर में एक ढाबे पर फ्रेश होने के बहाने पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला. बंदी को बिजनौर की कचहरी में पेश कराने के बाद लखनऊ पुलिस वापस वापस लेकर आ रही थी.  सुरक्षा में लगे दरोगा, दो सिपाही, वैन चालक के अलावा बंदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बंदी की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं. 

Spread the love

Leave a Reply