Sun. Dec 22nd, 2024

गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने राकेश टिकैत मामले मे सफाई दी है. उन्होने मंगलवार को मीडिया से बातचीत मे कहा कि लखीमपुर मे राकेश टिकैत एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बारे मे कार्य कर्ताओ ने पूछा था तब मैने कहा था कि राकेश टिकैत इस स्तर के व्यक्ति नही है कि उनके बारे मे बात की जाये उन्होने वीडियो मे कुछ अपशब्दो का इस्तेमाल किया था लेकिन मै उसका जवाब देना उचित नही समझता यह मेरे स्तर की बात नही है। उन्होने ने कहा कि कोर्ट केस के मामले मे लो गो मे भ्रम है। कोर्ट मे केस चल रहा है चार्जशीट फाइल है, टाँयल चल रहा है. जानकारी न होने के कारण लोग भ्रम पैदा करते है. उनको भ्रम पैदा करने दीजिये. हम अपने लक्ष्य पर आगे बढ़ रहे है. सभी लोग जानते है कि कोई रास्ते मे जा रहे हो तो कुछ लोग अपनी प्रतिक्रिया देते रहते है उनकी तरफ ध्यान देने की जरूरत नही है।

Spread the love

Leave a Reply