तलाबंदी कर हल्ला बोला भाजपा किसान मोर्चा छत्तीसगढ़ का प्रदेश व्यापी प्रदर्शन
इसी तरह भिलाई 3 सोसयटी मे भी तलाबंदी कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया। प्रदर्शन मे प्रमुख रुप से पूर्व विधायक सांवला राम ड़ाहरे पूर्व महापौर चंद्रकांता मांडले पार्षदगण फिरोज फारुकी , तुलसी धु्रव प्रेमलता चंद्राकर संजय यादव, सुबत दास गुप्ता, तंडल अध्यक्ष दिलीप पटेल बड़ी संख्या मे किसान उपस्थित थे जिले की कोहका सोसायटी मे भी किसानो ने भाजपा किसान मोर्चा के नेतृत्व मे तालाबंदी की हल्ला बोला । भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र साहू के नेतृत्व मे राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया।